sitamarhi news : आपसी विवाद को लेकर मारपीट में पांच जख्मी, चार रेफर

थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल गांव में सोमवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में पांच व्यक्ति जख्मी हो गया.

By VINAY PANDEY | April 21, 2025 7:31 PM

पुपरी. थाना क्षेत्र के रामनगर बेदौल गांव में सोमवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में पांच व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी स्थानीय निवासी अनिल कुमार, अरुण कुमार, अरविंद कुमार नरेश कुमार व राजू पासवान को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं, जख्मी अरुण कुमार, नरेश कुमार, राजू पासवान को सदर अस्पताल सीतामढ़ी व अरविंद कुमार को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. अपह्त लड़की बरामद, आरोपित युवक गिरफ्तार बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने एक गांव से अपह्त लड़की को बरामद कर लिया. साथ ही आरोपित युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान सौरा गांव निवासी रवि कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सरोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में दर्ज अपहरण मामले का मुख्य अभियुक्त है. लड़की को भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता के तहत बयान के लिए कोर्ट में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है