सरकारी कर्मी के साथ मारपीट में प्राथमिकी दर्ज
आकांक्षा आत्महत्या मामले में पिपराही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केशवेंद्र चौधरी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
शिवहर: आकांक्षा आत्महत्या मामले में पिपराही थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केशवेंद्र चौधरी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.जो शनिवार की देर रात कॉलेज परिसर में छात्रों द्वारा हंगामा करने के दौरान सरकारी कर्मी को रूम में घुसकर मारपीट करने और कॉलेज के सरकारी संपत्ति को नष्ट करने के विरुद्ध 225 अज्ञात एवं 25 नामजद अभियुक्त पर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा कॉलेज के 16 छात्र नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.शेष 9 छात्र नामजद अभियुक्त को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. वहीं मृतका के पिता तारकेश्वर प्रसाद शाही के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना के कारण को लेकर पुलिस टीम जांच में जुट गई है. कहा कि शीघ्र ही घटना के मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. हालांकि लोगों की मानें तो यह घटना प्रथम दृष्टिया प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
