sitamarhi news : सूमो ईंट उद्योग से रायबरेली का मजदूर गायब, ऑनर समेत कई पर प्राथमिकी दर्ज
सहियारा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के समीप संचालित सूमो ईंट उद्योग में कार्यरत मजदूर के अचानक गायब होने का मामला प्रकाश में आया है.
बथनाहा. सहियारा थाना क्षेत्र के मधुबनी गांव के समीप संचालित सूमो ईंट उद्योग में कार्यरत मजदूर के अचानक गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के गुरबक्सगंज निवासी गायब मजदूर की मां गंगावती देवी द्वारा स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें चिमनी मालिक विजय कुमार, उसमें कार्यरत मुंशी व चालक समेत अन्य को आरोपित किया गया है. आरोप लगाया है कि मजदूरी का पैसा मांगने को लेकर चिमनी मालिक अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर शव को गायब कर दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है. सभी आरोपित फरार बताये जा रहे हैं. घटना बीते 17 अप्रैल की बतायी गयी है.
–17 अप्रैल से स्वीच ऑफ है मजदूर का मोबाइल
— कुंदन कुमार, थानाध्यक्ष, सहियारा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
