sitamarhi news : शराब के नशे में दुर्व्यवहार करता व्यक्ति गिरफ्तार

थाने की पुलिस ने शराब के नशे में दुर्व्यवहार करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शत्रुध्न सहनी नगर पंचायत वार्ड नंबर पांच निवासी सोनेलाल सहनी का पुत्र है.

By VINAY PANDEY | April 19, 2025 10:35 PM

बेलसंड. थाने की पुलिस ने शराब के नशे में दुर्व्यवहार करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शत्रुध्न सहनी नगर पंचायत वार्ड नंबर पांच निवासी सोनेलाल सहनी का पुत्र है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि आरोप है कि शराब के नशे में उक्त व्यक्ति रात्रि 12 बजे पड़ोसी दिनेश सहनी के दरवाजे पर गाली-गलौज कर रहा था. सूचना पर पहुंचकर उसे दबोच लिया. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आपसी विवाद में महिला समेत दो जख्मी, भर्ती पुपरी. थाना क्षेत्र के बौरा गांव में शनिवार को आपसी विवाद के कारण हुई मारपीट में एक महिला समेत दो व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी बौरा निवासी गुड्डी देवी व दिनेश राय को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है