sitamarhi news : युवती ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या

गर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठिया गांव वार्ड नंबर एक में शुक्रवार की सुबह 19 वर्षीय युवती प्रिया कुमारी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.

By VINAY PANDEY | April 18, 2025 7:40 PM

शिवहर: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठिया गांव वार्ड नंबर एक में शुक्रवार की सुबह 19 वर्षीय युवती प्रिया कुमारी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना पाकर नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवहर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि मृतका पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत देकुली धर्मपुर वार्ड नंबर 10 निवासी स्व.धर्मविवर्धन पांडे की पुत्री थी.जो अपनी मां पुष्पा देवी से पैसा मांगकर गुरुवार को दोपहर 12 बजे के करीब अपने नाना स्व.हरीनंदन तिवारी के घर कोठियां गांव आई थी. मृतका के मामा केशरी नंदन तिवारी ने बताया कि गुरुवार की रात्रि को खाना खाकर प्रिया अपनी नानी देवसखी देवी के साथ सोने चली गई.शुक्रवार की सुबह प्रिया को नानी के साथ घर में नहीं देखने के बाद दूसरे कमरे का गेट खोला गया.तो देखा कि प्रिया अपने गले में साड़ी का फंदा लगाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है.जिसको लेकर घटना की सूचना नगर थाना पुलिस और प्रिया की मां पुष्पा देवी को दी गई. मामा केशरी नंदन ने यह भी बताया कि उनकी भांजी का व्यवहार नहीं ठीक था.पिछले दो माह पूर्व भांजी प्रिया कुमारी ने किसी कारण वश उसने अपनी मां पुष्पा देवी को पुलिस के हवाले कर दी थी. वहीं नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन दी गई है. पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है