sitamarhi news : भुतही में कार की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत

भुतही थाना क्षेत्र के भुतही रजिस्ट्री ऑफिस के पास एनएन 22 के समीप शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | April 19, 2025 10:07 PM

सीतामढ़ी/सोनबरसा. भुतही थाना क्षेत्र के भुतही रजिस्ट्री ऑफिस के पास एनएन 22 के समीप शनिवार की दोपहर तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के बराही पंचायत अंतर्गत सुंदरपुर टोला वार्ड नंबर छह निवासी तेतर मंडल के पुत्र श्रवण कुमार(23 वर्ष) के रुप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, श्रवण कुमार बाइक से बेला गांव स्थित बहन के घर गया था. वहां से बाइक पर सवार होकर कोआरी गांव में भांजी के यहां लौट रहा था. इसी क्रम में भुतही रजिस्ट्री ऑफिस के पास तेज रफ्तार क्रेटा कार(बीआर 0आइ एचपी 4249) की ठोकर से वह बुरी तरह जख्मी हो गया. सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां खून से लथपथ युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. मृतक दो भाई और पांच बहन में छोटा था. थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है