sitamarhi news : बादलों का जमघट, गर्जना के साथ बौछार पड़ी, गर्मी से राहत
रविवार को सुबह से ही आसमान में बादलों का जमघट लगने लगा था. हालांकि, दिन भर कभी धूप खिलना और कभी बादलों के अंदर सूरज के छिप जाने का सिलसिला चलता रहा.
सीतामढ़ी. रविवार को सुबह से ही आसमान में बादलों का जमघट लगने लगा था. हालांकि, दिन भर कभी धूप खिलना और कभी बादलों के अंदर सूरज के छिप जाने का सिलसिला चलता रहा. शाम तक आसमान में काफी हद तक बादल छा गये और शाम ढ़लते-ढ़लते जिले के अलग-अलग इलाकों में गर्जना के साथ कहीं बारिश की बौछार पड़ी, तो कहीं बुंदाबांदी हुई. इसके बाद तापमान में गिरावट होने से लोगों को चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत मिली. इससे पूर्व पिछले कई दिनों से जिले में करीब 40 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के चलते लोग परेशान थे. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, अगले चार-पांच दिन तक बादल और आंधी-पानी के चलते जिले का अधिकतम तापमान 30 से 33 के आसपास रहने का अनुमान है, जिससे गर्मी से राहत रहने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
