पुपरी को जिला बनाने की मांग ने जोर पकड़ा
मांग के समर्थन में विचार-विमर्श के लिए... 19 मार्च को आमसभा सीतामढ़ी : पुपरी अनुमंडल क्षेत्र के लोगों की पुपरी को जिला बनाने की मांग काफी पुरानी रही है. अब यह मांग जोर पकड़ने लगी है. पुपरी अनुमंडल में जिले के छह प्रखंड है. इसमें दरभंगा जिला के जाले प्रखंड को शामिल कर जिला बनाने […]
मांग के समर्थन में विचार-विमर्श के लिए
19 मार्च को आमसभा
सीतामढ़ी : पुपरी अनुमंडल क्षेत्र के लोगों की पुपरी को जिला बनाने की मांग काफी पुरानी रही है. अब यह मांग जोर पकड़ने लगी है. पुपरी अनुमंडल में जिले के छह प्रखंड है.
इसमें दरभंगा जिला के जाले प्रखंड को शामिल कर जिला बनाने की मांग की जा रही है. उक्त मांग के समर्थकों का नेतृत्व कर रहे बोखड़ा प्रखंड के खड़का गांव निवासी विजय झा पुपरी को जिला बनाने के लिए तय मापदंड को पूरा करने का तर्क देते हैं. बताते हैं कि अनुमंडल के प्रखंडों व जाले प्रखंड को मिलाकर कुल 111 पंचायत होती है. कुल आबादी 12.38 लाख है. जाले से दरभंगा की दूरी करीब 55 किमी है. अगर जाले पुपरी में शामिल हो जाता है
तो उक्त दूरी घट कर करीब 12 किमी हो जाएगी. मात्र 6.56 लाख जनसंख्या के आधार पर शिवहर को जिला बनाया गया था तो पुपरी में जाले को जोड़कर 12.38 लाख जनसंख्या होने पर पुपरी को जिला क्यों नहीं बनाया जा सकता. नया जिला बनने से प्रशासनिक कार्य जल्द होंगे और क्षेत्र के लोगों को जिला में आने में कम सफर तय करना पड़ेगा. सामाजिक सुरक्षा बढ़ेगी और क्राइम का ग्राफ घटेगा.
श्री झा कहते हैं कि उक्त की मांग के समर्थन में अगली रणनीति बनाने के लिए 19 मार्च को बोखड़ा प्रखंड के मध्य विद्यालय, खड़का में एक आम सभा का आयोजन किया गया है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं, स्वयंसेवी संगठनों, बुद्धिजीवियों व आमलोगों से आमसभा में शामिल होकर अपना सुझाव देने की अपील की है.
