उर्वरक प्रतिष्ठानों के औचक निरीक्षण के लिए चार टीम गठित, डीएम ने जारी किया आदेश

रबी मौसम के प्रारंभ होते ही गेहूं व मक्का समेत अन्य फसलों की बुआई शुरू हो गयी है. ऐसी स्थिति में किसानों द्वारा प्रारंभिक स्तर पर डीएपी समेत अन्य उर्वरक की मांग बढ़ जाती हैं.

By VINAY PANDEY | December 8, 2025 6:42 PM

–सीमावर्ती क्षेत्रों में भी टीम करेगी छापेमारी

डुमरा. रबी मौसम के प्रारंभ होते ही गेहूं व मक्का समेत अन्य फसलों की बुआई शुरू हो गयी है. ऐसी स्थिति में किसानों द्वारा प्रारंभिक स्तर पर डीएपी समेत अन्य उर्वरक की मांग बढ़ जाती हैं. इसको लेकर रबी मौसम में किसानों के बीच यूरिया व अन्य फॉस्फेटिक उर्वरक सुगमता पूर्वक निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराने व कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी, कृत्रिम अभाव व सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी की संभावना पर रोक लगाने के उद्देश्य से डीएम रिची पांडेय ने अनुमंडल स्तर पर चार संयुक्त छापामारी दल का गठन किया हैं. इसकी जानकारी देते हुए डीएओ शांतनु कुमार ने बताया कि छापामारी व निरीक्षण लगातार जारी रहेगा. उक्त जाँच दल को निर्देश दिया गया हैं कि आवंटित प्रखंडों में उर्वरक प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण व छापामारी करते हुए अनियमितता बरते जाने वालों प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर सूचित करेंगे. उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी समेत अन्य उर्वरक सहजता के साथ उपलब्ध करना विभाग की प्राथमिकता हैं. जिन किसानों को कोई समस्या है तो वे हेल्प लाइन में शिकायत कर सकते है.

–अनुमंडलवार स्तर पर गठित छापामारी दल

सीतामढ़ी सदर अनुमंडल के लिए गठित टीम संख्या एक में सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक कृषि अधिकारी मनोज कुमार व संबंधित प्रखंड के बीएओ को शामिल कर इन्हें मेजरगंज, सोनबरसा, परिहार, बैरगनिया व डुमरा तो टीम संख्या दो में शामिल एसडीएओ सदर, सहायक निदेशक मिट्टी जांच व संबंधित प्रखंड के बीएओ को सुप्पी, रुन्नीसैदपुर, रीगा व बथनाहा की जिम्मेवारी सौंपी गयी हैं. इसी तरह पुपरी अनुमंडल के लिए गठित टीम संख्या तीन में शामिल एसडीएओ पुपरी, संबंधित बीएओ व संबंधित कृषि समन्यवक को पुपरी, नानपुर, बोखरा, चोरौत, सुरसंड व बाजपट्टी तो बेलसंड अनुमंडल के लिए गठित टीम संख्या चार को बेलसंड व परसौनी की जिम्मेवारी सौंपी गयी हैं, जिसमे सहायक निदेशक (शष्य) सीतामढ़ी प्रक्षेत्र, संबंधित बीएओ व कृषि समन्वयक को शामिल किया गया हैं.

बॉक्स में

—कर्तव्यहीनता के आरोप में कृषि समन्यवक निलंबित

डुमरा. कर्तव्यहीनता व अनुशासनहीनता के आरोप में सोनबरसा प्रखंड कृषि कार्यालय में कार्यरत कृषि समन्यवक अभय कुमार सिन्हा को सोमवार को निलंबित कर दिया गया. इस संबंध में गठित जाँच समिति के रिपोर्ट व प्राप्त शिकायत के आधार पर डीएओ ने बिहार सरकारी सेवक नियमावली के तहत उक्त कार्रवाई किया हैं. उन्होंने विभागीय कार्यवाही संचालन को लेकर सोनबरसा बीएओ को आरोप पत्र गठित करने का आदेश दिया हैं. बताया गया हैं निलंबन अवधि में उक्त कृषि समन्वयक का मुख्यालय प्रखंड कृषि कार्यालय चोरौत निर्धारित किया गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है