छात्र रिपु की हत्या में आरोपित नीतीश व संजीव ने कोर्ट में किया सरेंडर
नगीना राय के पुत्र नीतीश कुमार व प्रमोद राय के पुत्र संजीव कुमार ने सोमवार को सीजेएम राजेश कुमार के न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से आत्मसमर्पण कर दिया.
सीतामढ़ी कोर्ट. मेहसौल पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद पुलिसिया दबाव में छात्र रिपु हत्याकांड में आरोपित डुमरा थाना क्षेत्र के भिसा गांव निवासी नगीना राय के पुत्र नीतीश कुमार व प्रमोद राय के पुत्र संजीव कुमार ने सोमवार को सीजेएम राजेश कुमार के न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से आत्मसमर्पण कर दिया. जहां न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में मंडलकारा सीतामढ़ी भेजने का आदेश दिया है.
–मेहसौल पुलिस कर रही थी ताबड़तोड़ छापेमारी
–सुनसान सड़क पर बरामद हुआ था शव
बताया गया कि गत 2 दिसंबर को मेहसौल थाना क्षेत्र के नाहर चौक के के समीप सुनसान रास्ते पर रिपु कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया था. रिपु की गोली मारकर हत्या की गई थी. घटना को लेकर डुमरा थाना क्षेत्र के भिसा निवासी सीताराम राय ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराकर ग्रामीण राम नगीना राय के पुत्र नीतिश कुमार व प्रमोद राय का पुत्र संजीव कुमार समेत तीन-चार अज्ञात युवकों को आरोपित किया था. बताया था कि आरोपी के द्वारा पहले भी जान से मारने की धमकी दी गयी थी. घटना को लेकर परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
