sitamarhi news : बाबू नरहा से 600 बोतल शराब जब्त
थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को थाना अंतर्गत बाबू नरहा पोखर के समीप से एक बोरे में रखी गयी 180 एमएल की 72 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 420 बोतल नेपाली सौंफी शराब पकड़ा.
बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को थाना अंतर्गत बाबू नरहा पोखर के समीप से एक बोरे में रखी गयी 180 एमएल की 72 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 420 बोतल नेपाली सौंफी शराब पकड़ा. हालांकि, तस्कर पुलिस को पकड़ने में पुलिस नाकामयाब रही. 112 के एएसआई सुबोध कुमार व पुलिस बल द्वारा कार्रवाई की गयी. कांड के अनुसंधान की जिम्मेदारी पीएसआई प्रमोद कुमार को सौंपी गयी है. एक ही घर से बुलेट व ग्लैमर बाइक की हो गयी चोरी सुरसंड. भिट्ठा थाना क्षेत्र में बाइक चोर का गिरोह सक्रिय है. पुलिस को चुनौती देते हुए चोरों ने बिसपट्टी गांव में एक ही रात एक व्यक्ति के आवासीय परिसर स्थित दरवाजे पर लगी एक बुलेट मोटरसाइकिल व एक ग्लैमर बाइक की चोरी कर ली. घटना को लेकर वार्ड संख्या तीन निवासी गृहस्वामी रामरहन पांडेय ने भिट्ठा थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया गया है कि बीआर-30, एए-7158 नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल, जो उनके पुत्र अनीश कुमार के नाम से है, जबकि बीआर-30, आर-6488 नंबर की ग्लैमर बाइक उनके दूसरे पुत्र मनीष कुमार के नाम से है. कहा है कि 17 अप्रैल की रात बारिश हो रही थी. आवासीय परिसर के मुख्य द्वार पर ताला लगा था. चोरों ने पीछे के गेट से प्रवेश कर गया व परिसर में लगे कंटीले तार को काटकर बुलेट मोटरसाइकिल व बाइक चोरी कर ले गया. गृहस्वामी का कहना है कि चोरों द्वारा दोनों मोटरसाइकिल को ठेलकर ले जाया गया, जिसके टायर का निशान गांव स्थित पुस्तकालय तक पाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
