sitamarhi news: बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में अगलगी से 15 लाख की क्षति

बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से चारों तरफ अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया.

By VINAY PANDEY | April 18, 2025 7:17 PM

बेलसंड. बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लग जाने से चारों तरफ अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया. खिड़की एवं वेंटिलेटर से धुंआ निकल रहा था. सूचना पर टीम के साथ पहुंचे अग्निशमन पदाधिकारी सुरेंद्र राम द्वारा काफी मशक्कत के करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस बीच बैंक के कागजात, कंप्यूटर, एसी समेत अन्य सामग्री जल कर राख हो गया. खास बात यह रहा कि कैश लाकर को बचा लिया गया. गुड फ्राइडे की वजह से बैंक बंद था, जिसके चलते आग पर काबू पाने में परेशानी हुई. किसी तरह गार्ड को बुलाकर मेन गेट का ताला खुलवाया गया और आग पर काबू पाया गया. शाखा प्रबंधक रणविजय कुमार ने बताया की बिजली के सॉर्ट शर्किट से आग लगी है, जिसमें करीब 15 लाख की क्षति का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है