Gaya : पिस्टल के साथ शो-ऑफ करना युवक को पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gaya : गया के रहने वाले एक युवक को सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ शो-ऑफ करना काफी महंगा पड़ गया.
गया के वजीरगंज थाना के तरवां के एक युवक को पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना महंगा पड़ गया और वह शनिवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि एसएसपी को सूचना मिली कि एक युवक अपने हाथ में हथियार लिये हुए है और उसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर उसकी पहचान करते हुए वजीरगंज थाना को इसकी सूचना दी गयी.
गया पुलिस की त्वरित कार्रवाई, प्राथमिकी दर्ज होने के 02 घंटे के अन्दर सोशल मीडिया पर आर्म्स के साथ फोटो वायरल करने के मामले में एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार :-@bihar_police @IPRDBihar@thegreatkbc#GayaPolice#gaya_police_at_your_service#dial112 #HainTaiyaarHum pic.twitter.com/uILUA0UJ6k
— GAYA POLICE (गया (बिहार) पुलिस ) (@GAYAPOLICEBIHAR) October 26, 2024
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इस मामले की सत्यापन के बाद केस दर्ज करते हुए उक्त युवक की पहचान तरवां गांव के रहनेवाले सौरभ कुमार के रूप में की गयी है और उसके घर पर छापेमारी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में सौरभ ने पुलिस को बताया है कि उक्त अवैध पिस्टल उसके साथी का था, जिसे उसने वापस कर दिया गया है. इस सूचना पर पुलिस टीम ने सौरभ के साथी की गिरफ्तारी व हथियार की बरामदगी को लेकर उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
