Bihar News: शादी में आये युवक की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar News: शादी समारोह में शामिल होने आये युवक की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी है. घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह कर्बला में घटी है. गोलीबारी की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी.

By Prabhat Khabar | May 16, 2022 7:45 AM

पटना. बेखौफ बदमाशों ने दोस्त के यहां शादी में शामिल होने आये दानापुर निवासी 26 वर्षीय अजमद की गोली मार हत्या कर दी है. घटना सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के दरगाह कर्बला में घटी है. गोलीबारी की घटना के बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और जख्मी युवक को उपचार के लिए पीएमसीएच भेजा. जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. डीएसपी अमित शरण ने बताया कि पुरानी अदावत में यह घटना हुई है. थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि परिवार के लोगों के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. प्रथम दृष्टा मामला वर्चस्व की जंग का लगता है. दो की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

दिनदहाड़े गोलीबारी से मची भगदड़

मृतक के दोस्त की भाभी हेना खातून ने बताया कि देवर इमरान का दोस्त दानापुर के तकिया पर मुहल्ला निवासी अमजद शादी में परिवार से मिलने के लिए आया था. दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे घर से बाइक पर देवर इमरान के साथ अमजद बाहर जाने को निकला, तभी दूसरी ओर अपराधी भोंदू ने देवर पर निशान साध कर फायरिंग की जिसमें वह झुक कर बच गया. इसी बीच बदमाशों की ओर से की गयी फायरिंग में बाइक के पीछे बैठे अमजद को पीठ में गोली लग गयी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ा. ताबड़तोड़ हुई फायरिंग के बीच वहां भगदड़ की स्थिति मच गयी थी.

Also Read: BPSC पेपर लीक मामले में खुलासा, गैंग ने पटना में बनाया था कंट्रोल रूम, बड़ी संख्या में आधुनिक उपकरण बरामद
गोली चलाने का विरोध करने पर तानी पिस्टल

महिला हेना खातून ने बताया कि ताबड़तोड़ फायरिंग करने का जब उसने विरोध किया, तब बदमाशों उसके ऊपर भी पिस्टल तान दिया. इस दौरान घर के अन्य सदस्यों को भी डराया और धमकाया. महिला ने यह भी बताया कि वर्ष 2015 में भाई मो शेरू की हत्या भी अपराधियों की ओर से की गयी थी. यह उसी विवाद का परिणाम है. इस मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि कर्बला मोहल्ले में अपराधियों के तीन गुटों में आपसी वर्चस्व को लेकर मारपीट की घटनाएं हमेशा होती है. ऐसे में प्रथम दृष्टया पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या का कारण आपसी रंजिश है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दो बदमाशों की खोज में छापेमारी जा रही. परिजनों के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस मृतक के अपराधिक इतिहास को खंगालने और मामले की छानबीन में पुलिस जुटी है.

Next Article

Exit mobile version