पइन में बच्चे को शौच कराने के विवाद में पीटा

वार्ड सदस्य समेत सात के विरुद्ध प्राथमिकी शेखपुरा : अरियरी के कसार सहायक थाना अंतर्गत चकअवगिल गांव में बच्चे को शौच कराने के दौरान हुए विवाद को लेकर स्थानीय वार्ड सदस्य ने गर्भवती महिला को उसके पुत्री के साथ बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर अवस्था में दोनों को शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 29, 2017 5:04 AM

वार्ड सदस्य समेत सात के विरुद्ध प्राथमिकी

शेखपुरा : अरियरी के कसार सहायक थाना अंतर्गत चकअवगिल गांव में बच्चे को शौच कराने के दौरान हुए विवाद को लेकर स्थानीय वार्ड सदस्य ने गर्भवती महिला को उसके पुत्री के साथ बेरहमी से पिटाई कर दी. गंभीर अवस्था में दोनों को शेखपुरा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर पीड़ित पुत्री ने कसार सहायक थाने में वार्ड सदस्य के साथ उनके चार भाई और दो पुत्र के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस घटना को लेकर पीड़ित महिला शर्मिला देवी ने बताया कि वह तीन माह की गर्भवती है. तीन वर्षीय बच्चे को घर के सामने ही पैन में शौच करने गया था. इस दौरान पहले भी
पैन में शौच करने को लेकर मना करने वाले वार्ड सदस्य नंदू मंडल ने घटना के दिन सोमवार की शाम को उस वक्त बच्चे को पैन में शौच करने से मना करते हुए खदेड़ना शुरू कर दिया. तभी पीड़िता राखी ने इसका विरोध किया तब वार्ड सदस्य अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ लाठी डंडे से हमला बोल दिया. इस घटना के दौरान जब पीड़ित गर्भवती अपने पुत्र और पुत्री के बचाव में वहां पहुंचे तब आरोपियों ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी. पीड़ित परिजनों ने यह भी आरोप लगाया इस घटना की शिकायत थाने में करने के बाद जब वह वापस घर लौटी तब देर रात्रि इन बदमाशों ने उसके घर के दरवाजा तोड़कर घुसना चाहा उसके बाद छत पर चढ़कर दीवार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
महिला ने आरोपितों पर लूटपाट गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया है. इधर कसार सहायक थानाध्यक्ष रविंद्र महतो ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही प्रथम दृष्टया यह विवाद शौच करने को लेकर बताया जाता है. वार्ड सदस्य के द्वारा जब उनके घर के सामने पैन में शौच करने का विरोध किया तब महिला ने ही वार्ड सदस्य पर धावा बोल दिया.
इस दौरान आपत्तिजनक हरकत के बाद आरोपी भड़क गया और घटना को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version