जीप व पिकअप वैन की टक्कर में कई जख्मी

शेखपुरा : शेखपुरा–माहुली सड़क मार्ग स्थित विद्यापुर गांव के समीप सवारी जीप एवं पिकअप वैन की टक्कर में दर्जन भर यात्री घायल हो गये. घटना के बाद घायलों को सदर अस्पताल एवं निजी क्लिनिकों में इलाज के लिए ले जाया गया. आलांकि इस घटना में दोनों वाहन तो बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.... परंतु जख्मी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 4:02 AM

शेखपुरा : शेखपुरा–माहुली सड़क मार्ग स्थित विद्यापुर गांव के समीप सवारी जीप एवं पिकअप वैन की टक्कर में दर्जन भर यात्री घायल हो गये. घटना के बाद घायलों को सदर अस्पताल एवं निजी क्लिनिकों में इलाज के लिए ले जाया गया. आलांकि इस घटना में दोनों वाहन तो बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

परंतु जख्मी हुए सभी यात्री खतरे से बाहर रहे. अरियरी थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह करीब 08 बजे की इस घटना के दौरान वाहनों की आमने सामने भिड़ंत हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना में लखीसराय के कवैया थानान्तर्गत संसार पोखर निवासी नंदलाल साव, जो न्योता में अपने रिश्तेदार गोहदा गांव जा रहा था.

इसके अलावे तोड़लबीघा गांव निवासी प्रदेशी चौहान एवं विमान गांव निवासी अजय मिश्रा समेत अन्य लोग जख्मी हो गया. घटना के समय कोहरा भी छाया हुआ था एवं सड़कों पर आवागमन में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.