बरबीघा बाजार बंद रहेगा आज

बरबीघा : बरबीघा के महुआतल मुहल्ले में हार्डवेयर के संचालक पर गोलीबारी के मामले में व्यवसायी संघ ने मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार की घटना के बाद बीते शुक्रवार की रात्रि बरबीघा के व्यवसाईयों की बैठक हुई. तैलिक साहु समाज की बैनर तले स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 2:00 AM

बरबीघा : बरबीघा के महुआतल मुहल्ले में हार्डवेयर के संचालक पर गोलीबारी के मामले में व्यवसायी संघ ने मोर्चा खोल दिया है. गुरुवार की घटना के बाद बीते शुक्रवार की रात्रि बरबीघा के व्यवसाईयों की बैठक हुई. तैलिक साहु समाज की बैनर तले स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये.

समाज के अध्यक्ष विजय कुमार विभुति के नेतृत्व में आयेाजित बैठक के दौरान बड़ी तायदाद में कारोबारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में रविवार 06 दिसंबर को बरबीघा बाजार सम्पूर्ण बंद रखने का फैसला लिया गया है.