आरटीपीएस कर्मियों को नहीं मिला मानदेय

शेखपुरा : पिछले पांच माह से दर्जनों आरटीपीएस कर्मियों को मानदेय नहीं मिला है. जिसमें कारण उन कर्मियों को अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित कर्मियों ने बताया कि इतनी लंबी अवधि से मानदेय का भुगतान नहीं होने से अब तो राशन दुकानदार भी उन्हें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 5:36 AM

शेखपुरा : पिछले पांच माह से दर्जनों आरटीपीएस कर्मियों को मानदेय नहीं मिला है. जिसमें कारण उन कर्मियों को अपने परिवार का भरण पोषण करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पीड़ित कर्मियों ने बताया कि इतनी लंबी अवधि से मानदेय का भुगतान नहीं होने से अब तो राशन दुकानदार भी उन्हें जहां उधार देने से कतराने लगे हैं.

वहीं स्कूलों में बच्चों के बकाये फीस समेत अन्य उधार देने वालों के तगादों से उन्हें लगातार फजीहत झेलने को विवश होना पड़ रहा है.

अगर ऐसी ही स्थिति कुछ दिन और रह गयी तो उनके समझ भुखमरी की नौबत आ जायेगी. विभिन्न प्रखंडों एवं अंचलों में कार्यरत ऐसे आरटीपीएस कर्मियों ने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए मानदेय भुगतान किये जाने की मांग की है.