छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार

शेखपुरा : शेखोपुरसराय थाना क्षेत्रन्तर्गत कबीरपुर गांव निवासी व छेड़खानी के मामले में आरोपित विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष अनिल साव ने बताया कि विगत जुलाई माह में पड़ोस गांव रइंर्चा की छात्र जब शौच के लिए जा रही थी तो उक्त आरोपी द्वारा छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 6:30 AM

शेखपुरा : शेखोपुरसराय थाना क्षेत्रन्तर्गत कबीरपुर गांव निवासी व छेड़खानी के मामले में आरोपित विकास यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष अनिल साव ने बताया कि विगत जुलाई माह में पड़ोस गांव रइंर्चा की छात्र जब शौच के लिए जा रही थी तो उक्त आरोपी द्वारा छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद फरार चल रहे उक्त आरोपित द्वारा ट्रैक्टर से बालू लाये जाने की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे दबोच दिया.