अक्षय नवमी पर आंवला वृक्ष की पूजा कर महिलाओं ने मांगी मन्नत

बरबीघा (शेखपुरा) : बरबीघा के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में अक्षय नवमी का त्योहार श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया. मौके पर महिलाओं ने विभिन्न आंवला वृक्ष के समक्ष पूजा-अर्चना करते हुए कच्चे धागे से वृक्ष के फेरे लगाये तथा पूजा की. गोशाला, पटेल नगर, परसोबीघा आदि स्थानों पर स्थित आंवला वृक्ष के समक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 4:00 AM

बरबीघा (शेखपुरा) : बरबीघा के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में अक्षय नवमी का त्योहार श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ मनाया गया. मौके पर महिलाओं ने विभिन्न आंवला वृक्ष के समक्ष पूजा-अर्चना करते हुए कच्चे धागे से वृक्ष के फेरे लगाये तथा पूजा की. गोशाला, पटेल नगर, परसोबीघा आदि स्थानों पर स्थित आंवला वृक्ष के समक्ष महिलाओं की काफी भीड़ देखी गयी. पूजापाठ के बाद भूआ दान की रस्म भी अदा की गयी.