चेवाड़ा के मुख्य चौराहे पर जलजमाव,परेशानी

शेखपुरा : राजनैतिक दृष्टिकोण से विधान सभा का मुख्य केंद्र बिन्दुओं में एक चेवाड़ा बाजार को नारकीय स्थिति से निजाद नहीं मिल पा रहा है. आलम यह है कि किस्कुल बैंक व पंचायत भवन तक जाने से लेकर लोगों को खरीदारी करने में फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है.... चेवाड़ा चौक से ठीक मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 5:27 AM

शेखपुरा : राजनैतिक दृष्टिकोण से विधान सभा का मुख्य केंद्र बिन्दुओं में एक चेवाड़ा बाजार को नारकीय स्थिति से निजाद नहीं मिल पा रहा है. आलम यह है कि किस्कुल बैंक व पंचायत भवन तक जाने से लेकर लोगों को खरीदारी करने में फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है.

चेवाड़ा चौक से ठीक मुख्य बाजाद की ओर जाने वाली मुख्य सड़क जेठ,बैशाख हो अथवा माघ पुस का महीना हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. स्थानीय समाज सेवी साहीद महमूद ने बताया कि इस दिशा में कई बार क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों को अवगत कराया गया. परंतु आज तक कोई पहल नहीं की जा सकी.