यूनिसेफ की टीम ने प्रसव कक्ष का लिया जायजा

शेखपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में स्थापित नवजात शिशु देखभाल कक्ष व प्रसव कक्ष का जायजा लेने सोमवार को पटना से यूनिसेफ के अधिकारी डॉ हसन के नेतृत्व में एक टीम यहां पहुंची. उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थापित नवजात कक्ष व प्रसव कक्ष का विशेष निरीक्षण किया.... इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 7:30 AM

शेखपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में स्थापित नवजात शिशु देखभाल कक्ष व प्रसव कक्ष का जायजा लेने सोमवार को पटना से यूनिसेफ के अधिकारी डॉ हसन के नेतृत्व में एक टीम यहां पहुंची. उन्होंने अस्पताल परिसर में स्थापित नवजात कक्ष व प्रसव कक्ष का विशेष निरीक्षण किया.

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह ने बताया कि जच्चा-बच्चा की मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से नवजात कक्ष व प्रसव कक्ष को और अत्याधुनिक बनाने तथा इसमें कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को विशेष रूप में प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया जा रहा है, ताकि इस जिले के अस्पताल को लक्षित योजना में शामिल किया जा सके. उन्होंने बताया कि अब तक बिहार राज्य में एकमात्र पूर्णिया जिले के अस्पताल को केंद्र सरकार की योजना लक्ष्य में शामिल किया जा सका है.
उन्होंने बताया कि नवजात कक्ष व प्रसव कक्ष में आवश्यक सामान की कमी को दूर करने, इसमें कार्यरत स्स्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षित करने तथा संक्रमण से रोकने की दिशा में मिलनेवाली कमियों को निरीक्षण के बाद दूर करने की सिफारिश जांच टीम यहां से लौटने के बाद करेगी. उन्होंने कहा कि जच्चे और बच्चे को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रखना सरकार का उद्देश्य है.