डीएम ने निरीक्षण में लिया डॉक्टरों का क्लास

शेखपुरा : जिलाधिकारी इनायत खान ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के संचालन को लेकर मौके पर उपस्थिति डॉक्टरों की क्लास ली. उस समय सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केएमपी सिंह, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शरद चंद्र, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार सहित अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 6:37 AM

शेखपुरा : जिलाधिकारी इनायत खान ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के संचालन को लेकर मौके पर उपस्थिति डॉक्टरों की क्लास ली. उस समय सिविल सर्जन डॉ एमपी सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ केएमपी सिंह, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शरद चंद्र, अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार सहित अन्य मौजूद थे. जिलाधिकारी के सदर अस्पताल पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल के ओपीडी, प्रसव कक्ष, इमरजेंसी, विभिन्न मरीजों के वार्ड, आइसीयू, एसएनसीयू, रसोई कक्ष, शौचालयों, आंख, नाक, गला, जांच कक्ष, टीबी वार्ड, एचआइवी जांच कक्ष आदि का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने जीविका द्वारा चलाये जा रहे कैंटीन का भी निरीक्षण किया.
उन्होंने रोगियों के मिलकर विभिन्न वार्डों में अस्पताल द्वारा प्रदान की जानेवाली सेवा की भी पूछताछ की. जिलाधिकारी ने स्वयं अपनी आंखों एवं गले की जांच अस्पताल में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों से करवा कर चिकित्सीय सलाह भी प्राप्त की. जांच के क्रम में उन्होंने जिले में एचआइवी पॉजेटिव मरीजों एवं टीबी रोगियों की संख्या के बारे में भी जानकारी प्राप्त की.
उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को लोकसभा चुनाव के बाद पूरा करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया है. जिलाधिकारी ने शौचालयों की साफ-सफाई सहित अस्पताल की सफाई पर और ध्यान देने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल के निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी से स्वास्थ्य व्यवस्था पर संतोष जताया.