एसपी की पहल पर एबीवीपी ने तोड़ा अनशन

शेखपुरा : 16 अप्रैल को प्रस्तावित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रामनवमी शोभायात्रा तकनीकी कारणों से तत्काल टाल दिया गया है. एसपी दया शंकर की पहल से अनशन पर डटे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थकों के साथ बातचीत कर समाधान निकाला गया.... मौके पर जिला परिषद सदस्य रुदल पासवान ने भी अहम भूमिका निभायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 6:21 AM

शेखपुरा : 16 अप्रैल को प्रस्तावित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रामनवमी शोभायात्रा तकनीकी कारणों से तत्काल टाल दिया गया है. एसपी दया शंकर की पहल से अनशन पर डटे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के समर्थकों के साथ बातचीत कर समाधान निकाला गया.

मौके पर जिला परिषद सदस्य रुदल पासवान ने भी अहम भूमिका निभायी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता एवं देर से अनुमति आवेदन दिये जाने की स्थिति में शोभायात्रा की अनुमति में अड़चन सामने आ गयी, जिसके कारण शोभायात्रा की तिथि आदर्श आचार संहिता के बाद निर्धारित की गयी है.
एसपी दया शंकर ने शांति पूर्वक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी बातों को न सिर्फ सुना बल्कि उसके लिए नियम संगत सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के बाद भव्य रूप से शोभायात्रा निकाली जायेगी.