सीसीए के दायरे में 11 लोग, 3200 पर 107

शेखपुरा : भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने 11 लोगों के खिलाफ बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम यानी सीसीए के तहत कार्रवाई की है. वहीं 3200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है. इस संबंध में सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीए के तहत कार्रवाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 12:43 AM

शेखपुरा : भयमुक्त वातावरण में मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने 11 लोगों के खिलाफ बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम यानी सीसीए के तहत कार्रवाई की है. वहीं 3200 से ज्यादा लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है. इस संबंध में सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीए के तहत कार्रवाई किये गये लोगों को मतदान के दिन अपने निवास से दूर दूसरे थाने में हाजिरी लगानी होगी.

जिला प्रशासन ने कारे गांव के कुंदन कुमार, कसार के पिंटू महतो, बरबीघा के रुस्तम कुमार, शेखपुरा के बालमुकुंद यादव, बरबीघा के गौतम कुमार और पीयूष कुमार घाटकुसुंभा की बेलौनी के बबलू महतो, मृगेंद्र और लक्ष्मण और अरियरी प्रखंड क्षेत्र के महुली के सादर यादव के नाम शामिल हैं. इसके अलावा जेल में बंद तीन अपराधी पर भी सीसीए के तहत कार्रवाई अंतिम चरण में है. जिला प्रशासन इन सभी को जेल से बाहर नहीं होने देने का प्रयास कर रही है.