आठवीं कक्षा की छात्रा को किया अगवा, प्राथमिकी

शेखपुरा : महिला थाने में एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री को अगवा कर लिए जाने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें झारखंड के धनबाद जिला में पड़ने वाले लोयाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोड़ा गांव निवासी शिवा भुइंया को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.... इस संबंध में पुलिस के अनुसार मुकदमे में अरियरी थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 2:15 AM

शेखपुरा : महिला थाने में एक महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री को अगवा कर लिए जाने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें झारखंड के धनबाद जिला में पड़ने वाले लोयाबाद थाना क्षेत्र के बांसजोड़ा गांव निवासी शिवा भुइंया को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

इस संबंध में पुलिस के अनुसार मुकदमे में अरियरी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव की एक महिला ने उल्लेख की है कि उसकी पुत्री पिछले दो माह पूर्व आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देकर धनबाद से घर आयी थी.
इसी बीच होली के दिन शिवा भुइंया उसके गांव पहुंच कर बहला फुसला कर उनकी पुत्री को शादी की नीयत से अगवा कर लिया. उसने आरोप लगाया कि पूर्व में भी युवक उसकी पुत्री से फोन पर बात किया करता था.