सीटी बजाकर डोर-टू-डोर कचरा संग्रह करेंगे नप के सफाई कर्मी
शेखपुरा : घरेलू कचरे से जैविक उर्वरक तैयार करने के साथ शहरी क्षेत्र में सफाई अभियान को नया स्वरूप देने के लिए सोमवार एक अप्रैल से डोर टू डोर कचरा संग्रह कार्य के लिए ट्रायल शुरू कर दिया गया है. कचरा संग्रह के लिए सफाई कर्मियों को 8 रंगीन डिब्बे से लैस ठेला भी उपलब्ध […]
शेखपुरा : घरेलू कचरे से जैविक उर्वरक तैयार करने के साथ शहरी क्षेत्र में सफाई अभियान को नया स्वरूप देने के लिए सोमवार एक अप्रैल से डोर टू डोर कचरा संग्रह कार्य के लिए ट्रायल शुरू कर दिया गया है. कचरा संग्रह के लिए सफाई कर्मियों को 8 रंगीन डिब्बे से लैस ठेला भी उपलब्ध कराया गया है.
कचरे के डिब्बे से लैस ठेला लेकर सफाईकर्मी डोर टू डोर पहुंचेंगे और वहां सीटी बजाकर कचरा डालने का संकेत आबादी को देंगे. नगर परिषद के द्वारा लंबे समय से तैयार की जा रही कार्य योजना को विभिन्न प्रक्रिया पूरी करने के बाद धरातल पर उतार दिया गया है. सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना में 27 वार्डों की शहरी आबादी को पूरी तरह लाभान्वित करने की कवायद शुरू की गयी है.
सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना की सफलता के लिए जन भागीदारी जरूरी है. डोर टू डोर कचरा संकलन के बाद शहर के दो डंपिंग यार्ड में कंपोस्ट कीट के माध्यम से उर्वरक तैयार किये जायेंगे.
कचरा संग्रह के लिए स्वयंसेवी संस्था को मिली जिम्मेदारी : शहरी क्षेत्रों में महत्वाकांक्षी योजना को धरातल पर उतारने के लिए एक स्वयंसेवी संस्थान को जिम्मेदारी दी गयी है. इस कार्य योजना को मूर्त रूप देने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मियों को लगाया गया है. सूखे व गीले कचरों के संग्रह के लिए आठ डिब्बों से लैस प्रत्येक 60 रिक्शा कार्य में लगाये गये हैं.
सभी वार्डों में दो-दो रिक्शा के माध्यम से कचरा संग्रहण का कार्य किया जायेगा. इस कार्य के लिए नगर प्रशासन को प्रतिमाह लगभग पांच लाख रुपये का खर्च होगा. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र के 500 विद्युत पोल के नीचे स्टील डस्टबिन लगाये जायेंगे, जिसमें सूखा और गीला कचरा रखने के लिए अलग-अलग डिब्बे मौजूद रहेंगे.
हरे डिब्बे में गीला और नीले में सूखे कचरे का होगा संग्रह : शहर में साफ-सफाई से लेकर कचरा प्रबंधन को लेकर सूखे व गीले कचरे को संग्रह करने के लिए अलग-अलग डिब्बों का प्रबंध किया गया है.
हरे रंग के डिब्बे में गीले कचरे का संग्रह किया जायेगा. नीले रंग का डिब्बा पूर्व में वितरण किया जा चुका है. जबकि, गीले कचरे के कलेक्शन के लिए एक बार फिर सभी परिवारों को हरे रंग का डिब्बा नगर प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा.
