जिले में 80 प्रतिशत हुई धान की खरीद
शेखपुरा : धान खरीद का काम जिला में समाप्त हो गया है. 15 नवंबर से शुरू धान अधिप्राप्ति में सरकारी दर पर किसानों से लक्ष्य का 80 प्रतिशत ही धान लिया जा सका. जिला में धान अधिप्राप्ति का कुल लक्ष्य 22 हजार मीटरिक टन रखा गया था. धान क्रय का कार्य 31 मार्च को समाप्त […]
शेखपुरा : धान खरीद का काम जिला में समाप्त हो गया है. 15 नवंबर से शुरू धान अधिप्राप्ति में सरकारी दर पर किसानों से लक्ष्य का 80 प्रतिशत ही धान लिया जा सका. जिला में धान अधिप्राप्ति का कुल लक्ष्य 22 हजार मीटरिक टन रखा गया था. धान क्रय का कार्य 31 मार्च को समाप्त हो गया है.
अब जिला प्रशासन द्वारा इस धान का भौतिक सत्यापन कार्य किया जायेगा. सरकारी सूत्रों के अनुसार जिले में धान अधिप्राप्ति के लिए 49 पैक्स और चार व्यापार मंडल को अधिकृत किया गया था. जिले के 974 किसानों से कुल 1557 मीटरिक टन धान की खरीद की जा सकी.
किसानों ने धान बेचने के लिए सरकार द्वारा सुझाये वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन दिया था. बताया गया कि पैक्स द्वारा किसानों से कुल 13775 मीटरिक टन धान लिया गया. वहीं, जिले में कार्यरत व्यापार मंडल द्वारा इस अवधि में 1804 मीटरिक टन धान खरीद कर सका. उधर, जिले में इतनी बड़ी मात्रा में धान की खरीद पर जानकारों को आश्चर्य भी हो रहा है.
इस साल बरसात में औसत से कम बारिश रहने के कारण सरकार द्वारा जिले को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर दिया था. सुखाड़ से जूझ रहे जिले में इतने बड़े पैमाने पर धान की खरीद को किसी जादू से कम नहीं माना जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा चुनाव के बाद इन सभी खरीदे गये धान का भौतिक सत्यापन करवाया जायेगा.
