विद्यालय का नाम बदलने पर आक्रोश

शेखपुरा : नगर क्षेत्र के माउर गांव स्थित सरकारी मध्य विद्यालय के नाम बदल देने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों में राजवर्धन सिंह भूमिहार एकता मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश कुमार तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रसून कुमार उर्फ भल्ला सिंह आदि लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. ग्रामीणों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 19, 2019 6:11 AM
शेखपुरा : नगर क्षेत्र के माउर गांव स्थित सरकारी मध्य विद्यालय के नाम बदल देने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों में राजवर्धन सिंह भूमिहार एकता मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश कुमार तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रसून कुमार उर्फ भल्ला सिंह आदि लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
ग्रामीणों के द्वारा मामले को सोशल मीडिया के द्वारा वायरल करके भी इस पर आक्रोश जताया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि तत्कालीन मुंगेर जिला में पड़ने वाले इस विद्यालय का नाम बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की पत्नी रामरुचि देवी के नाम पर 1956 ई. में स्थापित किया गया था.
परंतु इधर विद्यालय के रंगरोगन के पश्चात मुख्य द्वार पर राम रुचि मध्य विद्यालय के स्थान पर आदर्श मध्य विद्यालय माउर पेंट करवा दिये जाने के कारण ग्रामीणों द्वारा राजनैतिक और प्रशासनिक साजिश का आरोप लगाया जा रहा है. जबकि इस बाबत पूछे जाने पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि पेंटर की तलाश की जा रही है और शीघ्र ही विद्यालय का नाम पूर्ववत रामरुचि मध्य विद्यालय लिखवा दिया जायेगा.