चार किमी साइकिल चला छात्रा घायल महिला को ले गयी अस्पताल

शेखपुरा : सदर प्रखंड मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर करिहो गांव में शुक्रवार को एक महिला जख्मी हालत में जमीन पर गिरी थी. लेकिन, उसकी मदद को कोई आगे नहीं आया.... लेकिन, गांव में ही शिक्षा केंद्र चलानेवाली इंटर की छात्रा ने साइकिल पर बैठा कर घायल महिला को चार किलोमीटर का सफर तय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2019 5:26 AM

शेखपुरा : सदर प्रखंड मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर करिहो गांव में शुक्रवार को एक महिला जख्मी हालत में जमीन पर गिरी थी. लेकिन, उसकी मदद को कोई आगे नहीं आया.

लेकिन, गांव में ही शिक्षा केंद्र चलानेवाली इंटर की छात्रा ने साइकिल पर बैठा कर घायल महिला को चार किलोमीटर का सफर तय कर सदर अस्पताल पहुंचाया और उसका इलाज करवाया. जख्मी महिला गांव के ही राम प्रवेश शर्मा की पत्नी गुड्डी देवी है.
खांडपर निवासी संजय कुमार की बेटी सुप्रिया सुबह नौ बजे गांव में शिक्षा केंद्र पर पहुंची थी. वहां उसे गली में जख्मी स्थिति में गिरी महिला पड़ नजर पड़ी. महिला के सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे वह कराह रही थी. सुप्रिया ने जख्मी महिला को अपनी साइकिल पर बैठाकर सदर अस्पताल पहुंचाया.
देर होने के डर से नहीं किया एंबुलेंस का इंतजार
छात्रा सुप्रिया ने बताया कि जख्मी महिला के पति बीमार हैं. उसकी छोटी बच्ची मां के इलाज के लिए ग्रामीणों से मदद मांग रही थी, परंतु कोई मदद करने को आगे नहीं आ रहा था. जब सुप्रिया वहां पहुंची, तब महिला के सिर से खून का बहाव जारी था, जो रुक नहीं रहा था.
ऐसी स्थिति में अत्यधिक रक्तस्राव से जान जाने का डर सताने लगा. इसी को ध्यान में रखते हुए एंबुलेंस बुलाने के बजाय खुद साइकिल से सदर अस्पताल पहुंचाना ज्यादा उचित लगा. लगभग चार किलोमीटर की लंबी दूरी तय करने के दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.