प्रशासन ने जेसीबी चला हटवाया अतिक्रमण

बरबीघा (शेखपुरा) : मंगलवार को नगर क्षेत्र के भीतर विभिन्न मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया. नगर पर्षद के पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तथा दंडाधिकारी की मौजूदगी में कई घंटे तक चले इस अभियान में सड़क के किनारे पान गुमटियों, रेडीमेड, बर्तन, खिलौने, फल, सब्जी आदि दुकानों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 6:25 AM

बरबीघा (शेखपुरा) : मंगलवार को नगर क्षेत्र के भीतर विभिन्न मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया गया. नगर पर्षद के पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल तथा दंडाधिकारी की मौजूदगी में कई घंटे तक चले इस अभियान में सड़क के किनारे पान गुमटियों, रेडीमेड, बर्तन, खिलौने, फल, सब्जी आदि दुकानों को जेसीबी की सहायता से हटा दिया गया.

नगर पर्षद कार्यालय से आरंभ किये गये इस अभियान के तहत गोपालबाद रोड, थाना चौक, हाइस्कूल से लेकर श्रीकृष्ण सिंह चौक तक, फिर थाना चौक से लेकर मुख्य बाजार के कुछ अंदर तक अतिक्रमण पर प्रशासन की जेसीबी चली. इधर, आक्रोशित पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन पर बिना सूचना के जेसीबी चलाने पर आक्रोश जताते हुए नष्ट होने वाली सामग्री का मुआवजा देने की मांग की.