इंटर के एडमिशन में बोर्ड के निर्देश का करें पालन

शेखपुरा : 12वीं कक्षा में नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है़ इस संबंध में डीएम ने समाहरणालय के श्री कृष्ण सभागार में बैठक की. नामांकन को लेकर एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 15, 2018 4:15 AM

शेखपुरा : 12वीं कक्षा में नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है़ इस संबंध में डीएम ने समाहरणालय के श्री कृष्ण सभागार में बैठक की. नामांकन को लेकर एडीएम सत्य प्रकाश शर्मा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले के सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और कॉलेजों के प्राचार्य मौजूद थे. जिला सूचना व जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि इस साल 12वीं में नामांकन के लिए ऑन लाइन आवेदन लिए गये हैं.

आवेदक ने उसमे नामांकन करने के कॉलेज का विकल्प भी दिया है. नामांकन के बारे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सुझाये शिक्षण संस्थानों में आवेदक के प्राप्त अंक के आधार पर नामांकन किया जायेगा. डीएम ने सभी प्राचार्य को बताया कि समिति द्वारा सूची जारी होते ही यहां नामांकन का कार्य शुरू कर देंगे. छात्र व छात्रा की सुविधा को लेकर शिक्षण संस्थानों में इस काम के लिए पर्याप्त संख्या में काउंटर खोलने का निर्देश दिया. नामांकन के समय किसी प्रकार के विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने से बचने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version