हादसे के 53 दिन बाद भी पीड़ितों को नहीं मिली राशि

अरियरी (शेखपुरा) : बाढ़ के गंगा घाट से अंतिम संस्कार कर लौट रहे परिजन से भरे यात्री गाड़ी का दुर्घटनाग्रस्त होने से जख्मी परिजन को 93 दिन बाद भी सरकारी सहायता नहीं दी गयी है. जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण पीड़ित परिवारों में आक्रोश है. दो मार्च की घटना में जहां एक ही परिवार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2018 4:48 AM

अरियरी (शेखपुरा) : बाढ़ के गंगा घाट से अंतिम संस्कार कर लौट रहे परिजन से भरे यात्री गाड़ी का दुर्घटनाग्रस्त होने से जख्मी परिजन को 93 दिन बाद भी सरकारी सहायता नहीं दी गयी है. जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण पीड़ित परिवारों में आक्रोश है. दो मार्च की घटना में जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी थी.

वहीं, 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इस घटना में मृतक के आश्रितों को प्रावधान के मुताबिक सरकारी सहायता प्रदान कर दिया गया है. लेकिन घायलों को सहायता राशि प्रदान नहीं की गयी. इस घटना में जख्मी रामचंद्र मिस्त्री ने बताया के हादसे के बाद उपचार के लिए ग्रामीण एवं रिश्तेदारों से मोटी रकम का कर्ज लिया था. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने जख्मी लोगों को भी सरकारी प्रावधान के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी. इसके लिए डीएम दिनेश कुमार के निर्देश पर सीओ द्वारा आवेदन जमा लिया गया था.
लेकिन, अब तक कुछ नहीं हुआ. स्थानीय प्रशासन ने अनदेखी कर दी.
घायलों में मथुरा मिस्त्री, राजाराम, पवन कुमार, ओमप्रकाश, गणेश मिस्त्री, विक्की, हरिश्चंद्र पासवान, द्वारिका प्रसाद, छोटेलाल साह, मनोज मिस्त्री समेत शामिल हैं. पीड़ितों ने कहा कि यदि मुआवजा नहीं मिला तो उच्च अधिकारियों के पास जा कर फरियाद करेंगे.

Next Article

Exit mobile version