बजरंग दल समर्थकों ने शरीफ का फूंका पुतला

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के खिलाफ फूटा गुस्सा ... शेखपुरा : जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के खिलाफ शेखपुरा जिले के बजरंग दल समर्थकों ने बुधवार को जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका. इस मौके पर बजरंग दल समर्थकों ने आतंकवादियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 4:04 AM

अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के खिलाफ फूटा गुस्सा

शेखपुरा : जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमले के खिलाफ शेखपुरा जिले के बजरंग दल समर्थकों ने बुधवार को जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया. इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंका. इस मौके पर बजरंग दल समर्थकों ने आतंकवादियों का भी पुतला दलन किया. बजरंग दल के नगर मंत्री मनजीत कुमार के नेतृत्व में दर्जनों समर्थकों ने पहले शेखपुरा शहर के व्यापारी मोहानी से आक्रोश मार्च निकाला.
इस दौरान दर्जनों की संख्या में बाइक सवार समर्थकों ने चांदनी चौक, पटेल चौक स्टेशन होते हुए ग्रैंड आ पहुंचे. इस दौरान आतंकवादी समर्थक पाकिस्तान के खिलाफ जम कर नारेबाजी कर सड़क पर उतरे़ बजरंग दल के समर्थक बुधौली अहियापुर होते हुए पुन: चांदनी चौक पहुंचे और वहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ व आतंकवादियों का पुतला फूंका. इस मौके पर समर्थकों में सुनील कुमार, ललित विजय उर्फ लल्लू, सूरज कुमार, धनंजय कुमार, विवेका कुमार, सुनील कुमार, नीतीश राणा समेत अन्य लोग मौजूद थे.
इस मौके पर बजरंग दल के समर्थकों ने दो दिन पूर्व शेखपुरा के माफो गांव में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने की हुई कोशिश के मामले में आक्रोश प्रकट किया. नेताओं ने कहा कि अमरनाथ यात्री और देश की सेना की शहादत खाली नहीं जायेगी. आतंकवादियों के खिलाफ भारत भी एक मजबूत अभियान चला कर उसका खात्मा करने की दिशा में मुहिम चलायेगा. इस मौके पर बजरंग दल के समर्थकों ने आम लोगों से आपसी सद्भाव और भाईचारा के साथ देश की एकता और अखंडता की दिशा में सकारात्मक पहल करने की अपील की.