वोटरों को जागरूक करने को बनी कमेटी

पुपरीः स्थानीय किसान भवन में बीडीओ रिजवान अख्तर ने लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बैठक की. बैठक में कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार, पंचायत सचिव, विकास मित्र व जनवितरण प्रणाली के विक्रेता शामिल हुए. वोटरों को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए यह बैठक बुलायी गयी थी ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2014 4:17 AM

पुपरीः स्थानीय किसान भवन में बीडीओ रिजवान अख्तर ने लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को बैठक की. बैठक में कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार, पंचायत सचिव, विकास मित्र व जनवितरण प्रणाली के विक्रेता शामिल हुए. वोटरों को वोट के प्रति जागरूक करने के लिए यह बैठक बुलायी गयी थी ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ सके. इसके लिए प्रखंड व पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन किया गया.

प्रखंड की कमेटी में बीडीओ, सीडीपीओ, बीएओ, बीइओ व बीसीएम शामिल हैं. इसके नोडल पदाधिकारी बीडीओ बनाये गये हैं. इसी तरह पंचायत स्तरीय कमेटी में पंचायत सचिव, पंचायत रोजगार सेवक, सेविका, आशा कार्यकर्ता, जविप्र विक्रेता, किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक शामिल किये गये हैं. दोनों टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभातफेरी, घर-घर जाकर, पेंटिंग व अन्य कार्यक्रमों को आयोजन कर वोटरों को वोट के प्रति जागरूक करेगी. मौके पर बीएओ शंभु पासवान व प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी हरिमोहन दास समेत अन्य मौजूद थे.