नशा मुक्ति का किया आह्वान

शिवहर :नगर में जिला युवा जदयू की ओर से जीरो माइल चौक पर नववर्ष के पहले दिन हीं अनोखे अंदाज से इसकी शुरुआत की है. जिसमें युवा जदयू अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नशा मुक्ति अभियान चला कर लोगों को नशा छोड़ने की अपील की. इसकी कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 5:24 AM

शिवहर :नगर में जिला युवा जदयू की ओर से जीरो माइल चौक पर नववर्ष के पहले दिन हीं अनोखे अंदाज से इसकी शुरुआत की है. जिसमें युवा जदयू अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ नशा मुक्ति अभियान चला कर लोगों को नशा छोड़ने की अपील की. इसकी कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने की. उन्होंने कहा कि नशा के कारण कई घर बरबाद हो गये हैं. इस नशा से धन और धरम व शरीर को काफी हानी पहुंचती है.

बिहार को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाना है लेकिन इसके लिए हमे बदलना होगा. तब जाकर हर गांव, हर घर व जिला बदलेगा. इस दौरान जदयू के जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय, सुजीत कुमार झा, राजा बाबू, गणोश गुप्ता, उपेंद्र कुशवाहा, अभिषेक सिंह बिल्लू, गौरव सिंह, सुनील सिंह, आशिष कुमार, रोशन कुमार श्रीवास्तव, विक्की तिवारी, मोनू सिंह जितेंद्र कुमार तिवारी, दिलीप कुमार पटेल, बैजू कुमार ठाकुर, सुबोध कुमार सिंह ने सभी नशीले सामान सिगरेट, गुटखा, बियर व शराब को जला कर संकल्प लिया.