महिला के पर्स से 1.23 लाख उड़ाया

पुपरी : नगर स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा से हरदीया गांव के सुमन कुमार पाठक अपनी पत्नी पिंकी देवी के साथ रुपया निकाल कर पत्नी के पर्स में रख कर बाहर निकले.... दोनों पति पत्नी शाखा से निकलने के बाद टेंपो पकड़ कर जा रहे थे. इसी क्रम में भहमा चौक के समीप टेंपो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2016 6:27 AM

पुपरी : नगर स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा से हरदीया गांव के सुमन कुमार पाठक अपनी पत्नी पिंकी देवी के साथ रुपया निकाल कर पत्नी के पर्स में रख कर बाहर निकले.

दोनों पति पत्नी शाखा से निकलने के बाद टेंपो पकड़ कर जा रहे थे. इसी क्रम में भहमा चौक के समीप टेंपो से उतर कर सिमेंट व्यवसायी को पैसा रुपया देने के लिए दुकान की ओर बढ़े. इसी बीच पल्सर बाइक से दो लड़का ने पिंकी के कंधा में लटके पर्स को झपट कर तेजी से चंपत हो गया. पर्स में एक लाख 23 हजार रुपये था. पर्स में पास बुक व मोबाइल समेत अन्य अन्य जरूरी कागजात थे. घटना की शिकायत पुलिस से की गयी है.