नौ दुकानों से 40 हजार की चोरी

शिवहर : नगर के सब्जी मंडी के समीप से दुकान का किवाड़ हटाकर चोरों ने करीब 40 हजार नकदी व अन्य सामग्री चोरी कर ली है. कपड़ा दुकानदार आबीद मंसूरी के दुकान से तीन हजार, किराना दुकानदार संतोष कुमार के दुकान से 5 हजार,... कुलदीप साह के दुकान से 150, सुरेंद्र साह के दुकान से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 4:26 AM

शिवहर : नगर के सब्जी मंडी के समीप से दुकान का किवाड़ हटाकर चोरों ने करीब 40 हजार नकदी व अन्य सामग्री चोरी कर ली है. कपड़ा दुकानदार आबीद मंसूरी के दुकान से तीन हजार, किराना दुकानदार संतोष कुमार के दुकान से 5 हजार,

कुलदीप साह के दुकान से 150, सुरेंद्र साह के दुकान से 5 हजार, राकेश जेनरल स्टोर परच्यून दुकान से 7 हजार, फल दुकानदार राजकिशोर पासवान के दुकान से 5 हजार के फल व रुपये, पुष्पकांत तिवारी के कपड़ा दुकान से 5 हजार, लखन साह के दुकान से 7 हजार, कमलेश साह के किराना दुकान से 6 हजार नगद, गैस कार्ड व पूजा चोरी कर ली है.

वही रजिस्ट्री चौक स्थित राधवेंद्र कुमार के खैनी दुकान से 25 सौ नकद, कृष्णनंदन साह के दुकान से 15 सौ रुपये की चोरी कर ली है. एसपी स्वपनाजी मेश्राम ने कहा कि प्राथमीकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.