मोबाइल टावर संचालकों पर होगा केस

पुपरी : नगर पंचायत, जनकपुर रोड के क्षेत्र में बीएसएनएल टावर समेत आठ मोबाइल टावर है. उक्त टावर संचालकों द्वारा नगर पंचायत को होल्डिंग टैक्स नहीं दिया जा रहा है. अब विभाग ने टावरों को जब्त करने, संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने व टैक्स की वसूली के लिए नीलाम वाद दायर करने का निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2015 1:41 AM

पुपरी : नगर पंचायत, जनकपुर रोड के क्षेत्र में बीएसएनएल टावर समेत आठ मोबाइल टावर है. उक्त टावर संचालकों द्वारा नगर पंचायत को होल्डिंग टैक्स नहीं दिया जा रहा है. अब विभाग ने टावरों को जब्त करने, संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराने व टैक्स की वसूली के लिए नीलाम वाद दायर करने का निर्णय लिया है.

बार-बार की चेतावनी का कोई असर नहीं पड़ने के बाद आजिज आ कर विभाग को उक्त निर्णय लेना पड़ा है. टावर संचालकों से टैक्स की वसूली को लेकर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी कमलनाथ झा बेहद गंभीर हो गये हैं.

अब तक भुगतान नदारद
कार्यपालक पदाधिकारी श्री झा कहते हैं कि मोबाइल टावरों पर निबंधन व नवीनीकरण शुल्क के रूप में करीब 15 लाख बकाया है. इसे जमा करने के लिए टावर कंपनियों के महा प्रबंधक को नोटिस भेजी गयी थी.
बावजूद अब तक भुगतान नहीं किया गया है. शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो एक साथ तीन तरह की कार्रवाई की जायेगी.