इधर, शिवहर में व्यवसायी से मांगी पांच लाख रंगदारी

शिवहर : नगर के जीरोमाइल रोड स्थित जिंस पैलेस के मालिक राजकिशोर कुमार से पांच लाख की रगंदारी की मांग की गयी है. नन्हकू सिंह नामक व्यक्ति ने रविवार को सुबह आठ बजे फोन कर रंगदारी की मांग की. उसने रगंदारी नहीं देने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी.... व्यवसायी सीतामढ़ी जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2015 3:14 AM

शिवहर : नगर के जीरोमाइल रोड स्थित जिंस पैलेस के मालिक राजकिशोर कुमार से पांच लाख की रगंदारी की मांग की गयी है. नन्हकू सिंह नामक व्यक्ति ने रविवार को सुबह आठ बजे फोन कर रंगदारी की मांग की. उसने रगंदारी नहीं देने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी.

व्यवसायी सीतामढ़ी जिले के परसौनी खैरा गांव के निवासी हैं. वहीं नन्हकू सिंह पताही थाना क्षेत्र के गोनाही गांव का निवासी है. वह लोजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय हत्याकांड का आरोपित है. थानाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.