चलाया जा रहा सघन वाहन चेकिंग अभियान

शिवहर. नवपदस्थापित एसपी स्वपना मेश्राम के आते ही सड़कों पर पुलिस दिखने लगी है.... सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं. एसपी पल-पल की खबर थानेदारों से ले रही हैं. इस क्रम में पिपराही के अंबा कला के पास पुलिस द्वारा बड़े छाटे सभी वाहनों की चेकिंग की गयी. थानाध्यक्ष सुजित कुमार के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 5:43 AM

शिवहर. नवपदस्थापित एसपी स्वपना मेश्राम के आते ही सड़कों पर पुलिस दिखने लगी है.

सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे हैं. एसपी पल-पल की खबर थानेदारों से ले रही हैं.
इस क्रम में पिपराही के अंबा कला के पास पुलिस द्वारा बड़े छाटे सभी वाहनों की चेकिंग की गयी. थानाध्यक्ष सुजित कुमार के नेतृत्व में यहां वाहन चेकिंग किया गया. मौके पर अनि रामदास पासवान समेत कई मौजूद थे.