आय बढ़ाने को गोशाला में खरीदी गयी गाय

पुपरी : स्थानीय चितरंजन गोशाला में आय बढ़ाने के उद्देश्य से प्रबंध कार्यकारिणी समिति की ओर से दो दुधारू गाय की खरीद की गयी. समिति के सचिव केदार प्रसाद ने बताया कि गोशाला का आय बढ़ाने के उद्देश्य से नगर निवासी अतुल कुमार व सपन चक्रवर्ती के द्वारा समिति के आग्रह पर एक-एक गाय खरीद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 7:03 AM

पुपरी : स्थानीय चितरंजन गोशाला में आय बढ़ाने के उद्देश्य से प्रबंध कार्यकारिणी समिति की ओर से दो दुधारू गाय की खरीद की गयी. समिति के सचिव केदार प्रसाद ने बताया कि गोशाला का आय बढ़ाने के उद्देश्य से नगर निवासी अतुल कुमार व सपन चक्रवर्ती के द्वारा समिति के आग्रह पर एक-एक गाय खरीद कर गोशाला को दिया गया.

बताया कि इसके एवज में गाय खरीद कर देने वाले दोनों व्यक्ति को निर्धारित राशि का दूध दिया जायेगा. उन्होंने गोशाला को सहयोग करने के लिए समाज के लोगों को आगे आने की अपील की.