एनपीआर अद्यतन करने को प्रशिक्षण कार्यक्रम

शिवहर : राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने व एनपीआर डाटावेस में आधार संख्या सम्मलित करने के लिए 16 प्रगणकों को नगर पंचायत में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल, प्रधान सहायक अमरनाथ चौधरी, मास्टर ट्रेनर ईश्वरनाथ झा व टैक्स दारोगा नथूनी चौधरी समेत कई मौजूद थे.... प्रशिक्षण में 2010 के एनपीआर डाटावेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 5:01 AM

शिवहर : राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने व एनपीआर डाटावेस में आधार संख्या सम्मलित करने के लिए 16 प्रगणकों को नगर पंचायत में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल, प्रधान सहायक अमरनाथ चौधरी, मास्टर ट्रेनर ईश्वरनाथ झा व टैक्स दारोगा नथूनी चौधरी समेत कई मौजूद थे.

प्रशिक्षण में 2010 के एनपीआर डाटावेस में आधार संख्या,मोबाइल न. राशनकार्ड संख्या सम्मलित किया जाना है. मौके पर प्रगणक शैलेंद्र कुमार झा, केशव कुमार सिंह, रंजीत कुमार, रामलाल राम, रमाशंकर प्रसाद, चंदेश्वर प्रसाद साह समेत कई मौजूद थे.