सड़क पर वाहन खड़ा करने पर लगा जाम

शिवहर : चालक द्वारा सड़क पर गोकुल होटल के पास एक वाहन खड़ा किये जाने से नगर में सड़क जाम हो गया. इससे करीब एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा, लोग चालक की खोज करते रहे किंतु चालक वाहन खड़ा कर बाजार भ्रमण कर रहा था. लोग जाम से परेशान रहे. सड़क की रफतार एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 2:14 AM

शिवहर : चालक द्वारा सड़क पर गोकुल होटल के पास एक वाहन खड़ा किये जाने से नगर में सड़क जाम हो गया. इससे करीब एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा, लोग चालक की खोज करते रहे किंतु चालक वाहन खड़ा कर बाजार भ्रमण कर रहा था. लोग जाम से परेशान रहे. सड़क की रफतार एक घंटे तक थमी रही. बाद में चालक द्वारा वाहन हटाने के बाद आवागमन बहाल हो सका.