राष्ट्रीय लोक अदालत 12 को

शिवहर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है, जिसमें सभी स्तर के सुलहनीय आपराधिक वादों, 138 एनआइ एक्ट से संबंधित वाद, श्रम से संबंधित वाद, भू-अर्जन वाद, दीवानी वाद,राजस्व से संबंधित वाद, मनरेगा से संबंधित वाद, विद्युत व पानी से संबंधित वाद, वन संबंधित वाद व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 4:05 AM

शिवहर : स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में 12 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है, जिसमें सभी स्तर के सुलहनीय आपराधिक वादों, 138 एनआइ एक्ट से संबंधित वाद, श्रम से संबंधित वाद, भू-अर्जन वाद, दीवानी वाद,राजस्व से संबंधित वाद, मनरेगा से संबंधित वाद, विद्युत व पानी से संबंधित वाद, वन संबंधित वाद व पूर्व से चल रहे

अन्य वादों का निष्पादन किया जायेगा. इसकी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश प्रथम लालता प्रसाद ने दी है. साथ ही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कम खर्च में संबंधित वादों का निष्पादन कराने की अपील की.