टेंडर को कथित मैनेज के खिलाफ प्रदर्शन

शिवहर : भवन प्रमंडल कार्यालय में कर्मियों के मौजूद नहीं रहने से संवेदकों में आक्रोश है. गुरुवार को कार्यालय के समक्ष संवेदकों ने कर्मियों की कार्यशैली के खिलाफ प्रदर्शन किया. संवेदक केशव सिंह, रमा शंकर सिंह व पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह ने बताया कि एमआर टेंडर के लिए विपत्र खरीदने को 12 फरवरी अंतिम तिथि निर्धारित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2015 8:01 AM
शिवहर : भवन प्रमंडल कार्यालय में कर्मियों के मौजूद नहीं रहने से संवेदकों में आक्रोश है. गुरुवार को कार्यालय के समक्ष संवेदकों ने कर्मियों की कार्यशैली के खिलाफ प्रदर्शन किया. संवेदक केशव सिंह, रमा शंकर सिंह व पुरुषोत्तम प्रसाद सिंह ने बताया कि एमआर टेंडर के लिए विपत्र खरीदने को 12 फरवरी अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी.
विपत्र की बिक्री करने के लिए कार्यालय में कर्मी मौजूद नहीं है. तीनों ने आशंका व्यक्त की कि पूर्व में हीं टेंडर को मैनेज कर लिया गया है. इसी कारण कार्यालय से कर्मी नदारद हैं. विपत्र खरीदने के लिए संवेदक सुबह 10 बजे से शाम के चार बजे तक कार्यालय का चक्कर लगाते रहे. संवेदकों ने कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.