वार्ता विफल, शिक्षकों का अनशन जारी

बैरगनिया : प्रखंड शिक्षकों का अनशन बुधवार को 11 वें दिन भी जारी रहा. डीइओ के निर्देश पर डीपीओ इस्तेखार अहमद शिक्षकों से बातचीत किये. यह बताया कि एक माह का वेतन खाते में भेज दिया गया है, जबकि शिक्षक चार साल का वेतन मांग रहे थे. वार्ता विफल हो गयी. मौके पर मो फक्की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2015 7:28 AM
बैरगनिया : प्रखंड शिक्षकों का अनशन बुधवार को 11 वें दिन भी जारी रहा. डीइओ के निर्देश पर डीपीओ इस्तेखार अहमद शिक्षकों से बातचीत किये. यह बताया कि एक माह का वेतन खाते में भेज दिया गया है, जबकि शिक्षक चार साल का वेतन मांग रहे थे.
वार्ता विफल हो गयी. मौके पर मो फक्की अहमद समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे. इधर, एक माह का वेतन देने पर प्रमुख नीलम जायसवाल ने डीएम के प्रति आभार व्यक्त किया है.