सुरक्षा को डीएम व एसपी से मिले व्यवसायी

शिवहर : जिला व्यावसायिक संघ का एक शिष्टमंडल डीएम व एसपी से मिला. दोनों वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गयी कि गुरुवार की शाम सीतामढ़ी-शिवहर मुख्य पथ में कोल्हा पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने नगर के आभूषण व्यवसायी कमलेश साह को गोली मार नगद व बाइक लूट ली थी. इस घटना के बाद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 9:02 PM

शिवहर : जिला व्यावसायिक संघ का एक शिष्टमंडल डीएम व एसपी से मिला. दोनों वरीय अधिकारियों को जानकारी दी गयी कि गुरुवार की शाम सीतामढ़ी-शिवहर मुख्य पथ में कोल्हा पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने नगर के आभूषण व्यवसायी कमलेश साह को गोली मार नगद व बाइक लूट ली थी. इस घटना के बाद से व्यवसायी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

शिष्टमंडल ने डुब्बा पुल से धनकौल बाजार तक पुलिस की गश्ती कराने एवं सिनेमा हॉल के समीप एक पुलिस पिकेट की स्थापना कराने की मांग की. शिष्टमंडल में जिला वाणिज्य संघ के अध्यक्ष रमाकांत प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष शिवजी प्रसाद, सचिव रामजी प्रसाद गुप्ता, नगर अध्यक्ष के प्रतिनिधि राजेश कुमार राजू, धर्मेंद्र प्रसाद सोनी व मनोज कुमार सोनी शामिल थे.