साधु के वेश में डाकू गिरफ्तार

बैरगनिया : थाना क्षेत्र के ऑफीस घाट लालबकेया नदी के पास से उत्तराखंड की पुलिस ने साधु के वेश में रह रहे एक डाकू को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने बताया कि ऑफीस घाट के पास मंदिर में साधु के वेश में रहे नेपाल के झापा जिले के सुरगा कोठी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2014 5:35 AM

बैरगनिया : थाना क्षेत्र के ऑफीस घाट लालबकेया नदी के पास से उत्तराखंड की पुलिस ने साधु के वेश में रह रहे एक डाकू को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. थानाध्यक्ष रामनंदन प्रसाद ने बताया कि ऑफीस घाट के पास मंदिर में साधु के वेश में रहे नेपाल के झापा जिले के सुरगा कोठी गांव निवासी विक्रांत उर्फ राजू के खिलाफ उत्तराखंड के कीर्ति नगर थाने में डकैती का मामला दर्ज था.