एक डॉक्टर के सहारे पिपराही पीएचसी

पिपराही : पीएचसी पिपराही में दंत चिकित्सक डॉ सुलेमान सभी रोगों के इलाज कर रहे हैं. कारण कि इस पीएचसी पर फिलहाल उनके अतिरिक्त कोई अन्य चिकित्सक पदस्थापित नहीं है. वही संविदा स्वास्थ्य कर्मी भी हड़ताल पर चले गये हैं. जिससे पूरी स्वास्थ्य सेवा चरमरा कर रह गयी है. मरीज सरकारी अस्पताल के रहते प्राइवेट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 8, 2017 4:56 AM

पिपराही : पीएचसी पिपराही में दंत चिकित्सक डॉ सुलेमान सभी रोगों के इलाज कर रहे हैं. कारण कि इस पीएचसी पर फिलहाल उनके अतिरिक्त कोई अन्य चिकित्सक पदस्थापित नहीं है.

वही संविदा स्वास्थ्य कर्मी भी हड़ताल पर चले गये हैं. जिससे पूरी स्वास्थ्य सेवा चरमरा कर रह गयी है. मरीज सरकारी अस्पताल के रहते प्राइवेट से इलाज कराने को लाचार है. किंतु आर्थिक रूप से कमजोर मरीज के लिए चिकित्सा सेवा के अभाव में जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष करने की मजबूरी बनी हुई है. गुरुवार को पीएचसी पर स्वास्थ्य सेवा पूरी तरह बाधित नजर आया. बताया गया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गये हैं. जबकि पूर्व में पदस्थापित चिकित्सक डॉ राघवेंद्र प्रसाद का पटना तबादला हो गया है. डॉ अमरेंद्र कुमार चौधरी जिला नशा मुक्ति केंद्र में प्रतिनियुक्त कर दिये गये हैं
. जबकि डॉ अकिल अहमद सेवानिवृत्त हो गये हैं. केवल एक दंत चिकित्सक डॉ सुलेमान पूरी चिकित्सा व्यवस्था देख रहे हैं. वही मात्र दो एएनएम सुफी एवं सुमन के सहारे इस पीएचसी की पूरी चिकित्सा व्यवस्था संचालित हो रही है.
महिला चिकित्सक के अभाव में प्रसव वेदना के पीड़ित महिला जब इस केंद्र पर पहुंचती है तो उनके लिए रेफर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है. इधर इस पीएचसी के अंदर कमरौली, धनकौल, कुअमां एवं छतौना अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आता है. जहां एएनएम के हड़ताल पर चले जाने से पदस्थापित चिकित्सकों की चांदी कट रही है.
व्यवस्था है प्रभावित
पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामा शंकर साह ने बताया कि चिकित्सक के अभाव में पूरी चिकित्सा व्यवस्था प्रभावित होकर रह गयी है. कहा कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों को पीएचसी पर बुलाकर पीएचसी की चिकित्सा व्यवस्था संचालित की जा रही है.
डॉ रामा शंकर साह, चिकित्सा पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version